रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त
दोपहर 1.37 से 3 तक शुभ (1:37 pm to 03:00 pm)
शाम 7 से 8.30 तक शुभ( 07:00 pm to 08:30 pm)
रात 8.30 से 10 तक अमृत (08:30 pm to 10:00 pm)
शास्त्रों में भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य वर्जित माना गया है। इसलिए 10 अगस्त को दोपहर बाद ही राखी बांधना शास्त्र सम्मत रहेगा। इस वजह से दोपहर 1.37 बजे भद्रा काल समाप्त होने के बाद रात 10.39 तक रक्षाबंधन पर्व मनाना शुभ रहेगा। इस प्रकार राखी बांधने के लिए दिन भर में कुल 9 घंटे 2 मिनट का मंगल मुहूर्त रहेगा।